NOTES/CLASS 6/CHAPTER 5 = Data Representation and Processing (MIND MAPPING)

QUESTION 1 = माइंड मैपिंग क्या है?
ANSWER 1 =
इंफॉर्मेशन को डायग्राम के रूप में अरेंज करना माइंड मैपिंग कहलाती है । किसी सब्जेक्ट को अच्छे से याद रखने के लिए हम माइंड मेपिंग करते हैं ।
 

QUESTION 2 = माइंड मैप क्या है?

 ANSWER 2 =
माइंड मैपिंग में हम जो डायग्राम बनाते हैं उसे माइंड मैप कहते हैं ।
 

QUESTION 3 = Mind Map कैसे बनाते हैं?
ANSWER 3 =
माइंड मैप बनाने के लिए हम Lines और Circle की मदद से इंफॉर्मेशन को अरेंज करते हैं ।
 

QUESTION 4 = माइंड मैप बनाने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर यूज़ करेंगे?
ANSWER 4 =
माइंड मैप बनाने के लिए VUE (VISUAL UNDERSTANDING ENVIRONMENT)  का यूज़ करेंगे ।

QUESTION 5 = लिंक और नोड क्या है ?
ANSWER 5 = माइंड मैप बनाने के लिए हम लाइन ड्रॉ करते हैं तो उस लाइन को लिंक कहते हैं , और जो सर्कल या बॉक्स ड्रॉ करते हैं उसे नोड कहते हैं । 

QUESTION 6 = कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर और सॉफ्टवेयर के TYPE,  हार्डवेयर और हार्डवेयर के TYPE का माइंड मैप बनाइए ।
ANSWER 6 = माइंड मैप का चित्र नीचे दिया गया है 



Comments

Popular posts from this blog

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 6 : Data Representation and Processing ( MS WORD )

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 3 = Internet & ICT Environment