NOTES/CLASS 6/Chapter 1= Graphics and animation

QUESTION 1 = कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो सूचना को संग्रहित करके उसके जोड़-तोड़ में हमारी मदद करता है, और हमारे द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार तरह तरह के काम कर सकता है।

QUESTION 2 = आकार के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार का होता है?

आकार के आधार पर कंप्यूटर तीन प्रकार का होता है ।

1 - डेस्कटॉप = इसे मेज के ऊपर रखकर उपयोग कर सकते हैं।
2 - लैपटॉप = इसे पैरों के ऊपर रखकर उपयोग कर सकते हैं।
3 - पाम टॉप = इसे हम अपनी हथेली पर रखकर उपयोग कर सकते हैं।

QUESTION 3 = कंप्यूटर कितने भागों में बटा होता है?

कंप्यूटर तीन भागों में बटा होता है।

1- input devices
2- सीपीयू
3- output devices

QUESTION 4 = सीपीयू क्या है?

सीपीयू ( सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ) को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है । जिस तरह हमारे शरीर के सारे निर्णय हमारा दिमाग लेता है उसी तरह कंप्यूटर के सारे निर्णय सीपीयू में लिए जाते हैं।

QUESTION 5 = फाइल क्या है?

किसी एक टॉपिक की सारी इनफार्मेशन को एक जगह पर स्टोर किया जा सकता है जिसको फाइल कहते हैं। उदाहरण- Jpeg file, doc file, pdf file, ppt file  etc.

QUESTION 6 = फोल्डर क्या है?

एक टॉपिक की सारी फाइल्स को एक जगह पर रखा जा सकता है जिसे फोल्डर कहते हैं।

QUESTION 7 = सॉफ्टवेयर क्या है?

वह टेक्नोलॉजी जिसे हम देख तो सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं।
उदाहरण= फोटो, वीडियो, एप्स etc.


QUESTION 8 = हार्डवेयर क्या है?

वह टेक्नोलॉजी जिसे हम देख भी सकते हैं और छू भी सकते हैं उसे हार्डवेयर कहते हैं।
उदाहरण= mouse, keyboard, monitor, CPU etc.

QUESTION 9 = इनपुट डिवाइस क्या है?

वह डिवाइस जिसके जरिए इंफॉर्मेशन यूजर से सीपीयू तक पहुंचती है उसे इनपुट डिवाइस कहते हैं।
उदाहरण= mouse, keyboard, mice etc.

QUESTION 10 = आउटपुट डिवाइस क्या है?

वह डिवाइस जिसके जरिए इंफॉर्मेशन सीपीयू से यूजर तक पहुंचती है उसे आउटपुट डिवाइस कहते हैं।
उदाहरण= monitor screen, projector, printer, speaker etc.

QUESTION 11 = मेमोरी क्या है? 

मेमोरी कंप्यूटर का वह भाग है जो फाइल्स फोल्डर फोटो वीडियो आदि को स्टोर करने के काम आता है।


QUESTION 12 = मेमोरी कितने प्रकार की होती है?

मेमोरी दो प्रकार की होती है
1=प्राइमरी मेमोरी
2=सेकेंडरी मेमोरी


QUESTION 13 = प्राइमरी मेमोरी क्या है?

यह कंप्यूटर में स्थाई रूप से लगी होती है इसकी स्पीड ज्यादा होती है यह दो प्रकार की होती है
1=RAM (RANDOM ACCESS MEMORY)
2=ROM(READ ONLY MEMORY)

QUESTION 14 = सेकेंडरी मेमोरी क्या होती है? 

यह कंप्यूटर में अलग से लगाई जाती है इसकी सहायता से इंफॉर्मेशन को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक आसानी से ले जाया जा सकता है।
उदाहरण = PEN DRIVE, CD, DVD, HARD-DISC, MEMORY CARD etc.

QUESTION 15 = ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह का सॉफ्टवेयर है जो यूजर और कंप्यूटर के बीच इंटरफेस की तरह काम करता है यह कंप्यूटर में लोड होने वाला सबसे पहला सॉफ्टवेयर है।

QUESTION 16 = ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार का होता है?

ऑपरेटिंग सिस्टम दो प्रकार का होता है
1=Character User Interface (CUI)
2= Graphical User Interface ((GUI)


QUESTION 17 = C U I क्या है?

यह USER-FRIENDLY नहीं होता है और Operating system को चलाने के लिए हमेशा कमांड को टाइप करना पड़ता है
उदाहरण=DOS

QUESTION 18 = GUI क्या है?

यह यूजर फ्रेंडली होता है इस Operating system को चलाने के लिए कमांड नहीं देनी पड़ती बल्कि जिस प्रोग्राम को ओपन करना है उसमें माउस से क्लिक करना पड़ता है।
उदाहरण= WINDOWS


Comments

Popular posts from this blog

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 5 = Data Representation and Processing (MIND MAPPING)

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 6 : Data Representation and Processing ( MS WORD )

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 3 = Internet & ICT Environment