NOTES/CLASS 6/CHAPTER 3 = Internet & ICT Environment
QUESTION 1= इंटरनेट क्या है ?
ANSWER 1= इंटरनेट दुनियाभर के कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों का आपस में जुड़ा हुआ नेटवर्क है, इंटरनेट के माध्यम से लोग कहीं से भी आपस में बात कर सकते हैं और सूचना बांट सकते हैं ।
QUESTION 2= वर्ल्ड वाइड वेब क्या है ?
ANSWER 2= यह कई तरह की वेबसाइट का संग्रह है जिन्हें इंटरनेट के माध्यम से देखा जा सकता है, वेबसाइट फोटो और दूसरे प्रकार के रिसोर्सेज से बनी होती है।
QUESTION 3= वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किसने किया था?
ANSWER 3= वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार Tim Berners Lee ने 1989 में किया था।
QUESTION 4= वेबसाइट क्या है ?
ANSWER 4= वेबसाइट इंटरनेट से जुड़ी हुई ऐसी जगह है जहां पर कंपनियां संस्थान आदि जानकारियां रखते हैं जिससे वर्ल्ड वाइड वेब के जरिए प्राप्त किया जा सकता है वेबसाइट वेबपेजेस और संबंधित जानकारियों का संग्रह है।
QUESTION 5= ब्राउज़र क्या है?
ANSWER 5= ब्राउज़र आपके कंप्यूटर पर वह सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग इंटरनेट चलाने और वेबसाइट देखने के लिए करते हैं।
QUESTION 6= वेब ब्राउज़र के उदाहरण क्या है ?
ANSWER 6= वेब ब्राउज़र के निम्नलिखित उदाहरण है
1-गूगल क्रोम
2-मोज़िला फायरफॉक्स 3-माइक्रोसॉफ्ट एज
4-इंटरनेट एक्सप्लोरर
5-सफारी
QUESTION 7= वेब पेजेस क्या है?
ANSWER 7= वेब पेज HTML भाषा में लिखा गया दस्तावेज है जिसे इंटरनेट ब्राउज़र पर देखा जाता है । एड्रेस बार पर URL एड्रेस लिख कर वेब पेज को एक्सेस किया जा सकता है एक वेब पेज पर अन्य वेब पेज और फाइल्स के लिए टेक्स्ट ग्राफिक्स और हाइपरलिंक्स हो सकते हैं।
QUESTION 8= होम पेज किसे कहते हैं?
ANSWER 8= किसी भी वेबसाइट के पहले पेज को होमपेज कहते हैं।
QUESTION 9= वेब पेज को किन दो मुख्य भागों में बांटा गया है?
ANSWER 9= वेब पेज मुख्यता दो भागों में बटा होता है
1-टाइटल
2-बॉडी
QUESTION 10= सर्च इंजन क्या है ?
ANSWER 10= सर्च इंजन ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे कंप्यूटर में रखी हुई सूचना को प्राप्त करने में मदद के लिए बनाया गया है।
QUESTION 11= यूआरएल क्या है?
ANSWER 11= यूआरएल का मतलब है यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर । इंटरनेट पर मौजूद हर संसाधन का एक अनोखा पता होता है उसे यूआरएल कहते हैं।
Comments
Post a Comment