NOTES/CLASS 6/CHAPTER 4 = Data Representation and Processing (MS EXCEL)

QUESTION 1 = डाटा(Data) क्या है ?
ANSWER 1 =
डाटा का मतलब है कि किसी भी इंफॉर्मेशन को स्टोर करना ।
जैसे कि हम कंप्यूटर में कोई चीज सेव या स्टोर करते हैं तो वह डाटा(Data) के रूप में कंप्यूटर में स्टोर होता है।

QUESTION 2 = डाटा(DATA) कितने प्रकार का होता है?
ANSWER 2 =
डाटा निम्नलिखित 6 प्रकार का होता है 

1-numeric
2-text
3-date
4-image
5-audio
6-video


QUESTION 3 = स्प्रेडशीट(SPREADSHEET) क्या है?
ANSWER 3 =
स्प्रेडशीट एक कंप्यूटर एप्लीकेशन है जो डाटा को स्टोर करने में मदद करता है।
उदाहरण- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल,  गूगल शीट
 

QUESTION 4 = Cell क्या है ?
ANSWER 4 =
स्प्रेडशीट में row और column जहां मिलते हैं उस बॉक्स को Cell कहते हैं।
 

QUESTION 5 = CELL ADDRESS क्या है ?
ANSWER 5 = स्प्रेडशीट में हर CELL का एक अनोखा एड्रेस होता है उसे सेल एड्रेस कहते हैं ।
उदाहरण- C20, F4, B9
 

QUESTION 6 = स्प्रेडशीट के फंक्शन(FUNCTIONS) क्या क्या है?
ANSWER 6 =
स्प्रेडशीट के निम्नलिखित फंक्शंस है।
1-Sum()
2-Average()
3-Min()
4-Max()
5-Count()


QUESTION 7 = MS Excel क्या है ?
ANSWER 7 =
MS Excel माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज का एक भाग है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन द्वारा बनाया गया है। जिसके द्वारा हम विभिन्न प्रकार के गणितीय कार्य कर सकते हैं।
 

QUESTION 8 = Formula Bar क्या है ?
ANSWER 8 =
यह स्प्रेडशीट का वह भाग है जहां पर फार्मूला टाइप किया जाता है।
 

QUESTION 9 = वर्कशीट क्या है?
ANSWER 9 =
Spreadsheet के पेज को वर्कशीट कहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 5 = Data Representation and Processing (MIND MAPPING)

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 6 : Data Representation and Processing ( MS WORD )

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 3 = Internet & ICT Environment