NOTES/CLASS 6/CHAPTER 7 = Audio Visual Communication

QUESTION 1 = आवाज रिकॉर्ड करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे ?

ANSWER 1 = आवाज की रिकॉर्डिंग करने के लिए Audacity सॉफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे।

QUESTION 2 = Track क्या है?

ANSWER 2 = किसी एक व्यक्ति की आवाज या किसी एक यंत्र की आवाज को track कहते हैं आप कई तरह के tracks को आपस में जोड़ सकते हैं और एक नई तरह की आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं।

QUESTION 3 = ऑडियो किसे कहते हैं? 

ANSWER 3 = ऑडियो एक प्रकार का डाटा टाइप है।

QUESTION 4 = रिकॉर्डिंग क्या है? 

ANSWER 4 = आवाज को एक सॉफ्टवेयर की मदद से बाद में दोबारा सुनने के लिए सुरक्षित करने की प्रक्रिया को रिकॉर्डिंग कहते हैं।

QUESTION 5 = ऑडियो को रिकॉर्ड करने के लिए स्टेप्स बताइए -

ANSWER 5 = 

Step 1 = रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें 
Step 2 = जो भी रिकॉर्ड करना है बोले 
Step 3 =  रिकॉर्डिंग रोकने के लिए स्टॉप बटन पर क्लिक करें  
Step 4 = अपनी रिकॉर्डिंग को प्ले करने के लिए प्ले बटन पर क्लिक करें।

Comments

Popular posts from this blog

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 5 = Data Representation and Processing (MIND MAPPING)

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 6 : Data Representation and Processing ( MS WORD )

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 3 = Internet & ICT Environment