Posts

Showing posts from November, 2022

MCQ/CLASS 6/CHAPTER 2

 1. FD command moves turtle in which direction? ( FD command turtle को किस दिशा में ले जाता है?) Forward Backward Left Right 2. Full form of RT is? ( RT का फुल फॉर्म है?) Right Turn Roll Turn Reverse Turn Right turtle 3. Which command hides turtle from screen? ( कौन सा कमांड टर्टल को स्क्रीन से छुपाता है?) ST HT CS FD 4. Which command Changes turtle to Eraser mode. ( कौन सी कमांड टर्टल को इरेज़र मोड में बदलती है।) PO PE RT PPT 5.This command changes turtle back to Pen Mode. ( यह कमांड टर्टल को वापस पेन मोड में बदल देता है।) PE PPT CS FD 6. Which command will draw a line of 100px in upward direction? ( कौन सा आदेश ऊपर की दिशा में 100px की रेखा खींचेगा?) BK 100 FD 100 RT 100 LT 100 7. which command will turn face of turtle on right side? ( किस कमांड से turtle का चेहरा दाहिनी ओर मुड़ेगा?) RT LT FD PE 8. Which command will draw a circle? ( कौन सा command एक वृत्त खींचेगा?) REPEAT 180[FD 1 RT 1] REPEAT 4[FD 100 RT 90] REPEAT 360[FD 1 RT 1] REPEAT 180[FD 1 LT 1] 9. Which command will dra...

MCQ/CLASS 6/CHAPTER 1

1. What is the full form of CPU? ( सीपीयू का फुल फॉर्म क्या होता है?) A. Computer Processing Unit B. Computer Principle Unit C. Central Processing Unit D Control Processing Unit 2. Which of the following is the brain of the computer? ( निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर का दिमाग है?) A. Central Processing Unit B. Memory C. Arithmetic and Logic unit D. Control unit 3. It is an input device, that looks like a type writer. ( यह एक इनपुट डिवाइस है, जो टाइपराइटर की तरह दिखाई देता है) A. Scanner  B. Mouse  C. Keyboard  D. Joystick 4. This output device looks like a television screen.( यह आउटपुट डिवाइस एक टेलीविजन स्क्रीन की तरह दिखता है।) A. Monitor  B. CPU  C. Printer  D. Scanner 5. The on-screen work area on which windows, icons, menus, and dialog boxes appear. ( ऑन-स्क्रीन कार्य क्षेत्र जिस पर विंडो, आइकन, मेनू और डायलॉग बॉक्स दिखाई देते हैं।) A. Menu Bar B. Desktop C. Scroll Bar D. Software 6. The physical components of a computer system,...

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 5 = Data Representation and Processing (MIND MAPPING)

Image
QUESTION 1 = माइंड मैपिंग क्या है? ANSWER 1 = इंफॉर्मेशन को डायग्राम के रूप में अरेंज करना माइंड मैपिंग कहलाती है । किसी सब्जेक्ट को अच्छे से याद रखने के लिए हम माइंड मेपिंग करते हैं ।   QUESTION 2 = माइंड मैप क्या है?  ANSWER 2 = माइंड मैपिंग में हम जो डायग्राम बनाते हैं उसे माइंड मैप कहते हैं ।   QUESTION 3 = Mind Map कैसे बनाते हैं? ANSWER 3 = माइंड मैप बनाने के लिए हम Lines और Circle की मदद से इंफॉर्मेशन को अरेंज करते हैं ।   QUESTION 4 = माइंड मैप बनाने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर यूज़ करेंगे? ANSWER 4 = माइंड मैप बनाने के लिए VUE (VISUAL UNDERSTANDING ENVIRONMENT)  का यूज़ करेंगे । QUESTION 5 = लिंक और नोड क्या है ? ANSWER 5 = माइंड मैप बनाने के लिए हम लाइन ड्रॉ करते हैं तो उस लाइन को लिंक कहते हैं , और जो सर्कल या बॉक्स ड्रॉ करते हैं उसे नोड कहते हैं ।  QUESTION 6 = कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर और सॉफ्टवेयर के TYPE,  हार्डवेयर और हार्डवेयर के TYPE का माइंड मैप बनाइए । ANSWER 6 = माइंड मैप का चित्र नीचे दिया गया है 

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 4 = Data Representation and Processing (MS EXCEL)

QUESTION 1 = डाटा(Data) क्या है ? ANSWER 1 = डाटा का मतलब है कि किसी भी इंफॉर्मेशन को स्टोर करना । जैसे कि हम कंप्यूटर में कोई चीज सेव या स्टोर करते हैं तो वह डाटा(Data) के रूप में कंप्यूटर में स्टोर होता है। QUESTION 2 = डाटा(DATA) कितने प्रकार का होता है? ANSWER 2 = डाटा निम्नलिखित 6 प्रकार का होता है  1-numeric 2-text 3-date 4-image 5-audio 6-video QUESTION 3 = स्प्रेडशीट(SPREADSHEET) क्या है? ANSWER 3 = स्प्रेडशीट एक कंप्यूटर एप्लीकेशन है जो डाटा को स्टोर करने में मदद करता है। उदाहरण- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल,  गूगल शीट   QUESTION 4 = Cell क्या है ? ANSWER 4 = स्प्रेडशीट में row और column जहां मिलते हैं उस बॉक्स को Cell कहते हैं।   QUESTION 5 = CELL ADDRESS क्या है ? ANSWER 5 = स्प्रेडशीट में हर CELL का एक अनोखा एड्रेस होता है उसे सेल एड्रेस कहते हैं । उदाहरण- C20, F4, B9   QUESTION 6 = स्प्रेडशीट के फंक्शन(FUNCTIONS) क्या क्या है? ANSWER 6 = स्प्रेडशीट के निम्नलिखित फंक्शंस है। 1-Sum() 2-Average() 3-Min() 4-Max() 5-Count() QUESTION 7 = MS Excel क्या है ? A...

MCQ/CLASS 6/CHAPTER 4

 Q.1. MS Excel 2010 में By default कितनी Sheet होती है? (A) 1 (B) 3 (C) 4 (D) इनमे से कोई नहीं  Q. 2. एक्सेल में बनने वाली  Sheet  को निम्न में से क्या कहा जाता है ? (A) Document sheet (B)  Spread Sheet (C) File Sheet (D) Folder Sheet Q.3 . MS Excel  में किन्ही भी 5 स्टूडेंट की रिकॉर्ड का औसत ज्ञात करने के लिए कोनसा फार्मूला प्रयोग होता है  ? (A) Max (B) Min (C) Average (D) Sum Q.4 . हम अपनी  Worksheet  में हाइपरलिंक   को निम्न में से किस  shortcut   key  को दबाकर जोड़ सकते है  ?   (A) Alt+K (B) Ctrl+K (C) Ctrl+H (D) Ctrl+M Q.5.  इनमें से कौन से  function  के द्वारा  current   data   insert  कराई जा सकती है? (A) Data (B) Today (C) Now (D) Tim Q.7.  … ……………Predefine formula  होते है जो स्वत: गणना का कार्य करते है ? (A) Function (B) Word-wrap (C) Auto Sum (D) Logical Q.8.   MS   excel   में जो  key editing के कम आती है, वह है –  (A)...

NOTES/CLASS 6/CHAPTER 3 = Internet & ICT Environment

QUESTION 1= इंटरनेट क्या है ? ANSWER 1= इंटरनेट दुनियाभर के कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों का आपस में जुड़ा हुआ नेटवर्क है, इंटरनेट के माध्यम से लोग कहीं से भी आपस में बात कर सकते हैं और सूचना बांट सकते हैं । QUESTION 2= वर्ल्ड वाइड वेब क्या है ? ANSWER 2= यह कई तरह की वेबसाइट का संग्रह है जिन्हें इंटरनेट के माध्यम से देखा जा सकता है, वेबसाइट फोटो और दूसरे प्रकार के रिसोर्सेज से बनी होती है। QUESTION 3= वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किसने किया था? ANSWER 3= वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार Tim Berners Lee ने 1989 में किया था। QUESTION 4= वेबसाइट क्या है ? ANSWER 4= वेबसाइट इंटरनेट से जुड़ी हुई ऐसी जगह है जहां पर कंपनियां संस्थान आदि जानकारियां रखते हैं जिससे वर्ल्ड वाइड वेब के जरिए प्राप्त किया जा सकता है वेबसाइट वेबपेजेस और संबंधित जानकारियों का संग्रह है। QUESTION 5= ब्राउज़र क्या है? ANSWER 5= ब्राउज़र आपके कंप्यूटर पर वह सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग इंटरनेट चलाने और वेबसाइट देखने के लिए करते हैं। QUESTION 6= वेब ब्राउज़र के उदाहरण क्या है ? ANSWER 6= वेब ब्राउज़र के निम्नलिखित उदाहरण ...